मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फुट ओवरब्रिज की जगह बदलने पर दुकानदारो ने काटा बवाल

On: September 28, 2025 8:08 PM
Follow Us:

Haryana News: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर (Rewari News) जयसिंहपुर खेड़ा के ग्रामीणों और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के बीच विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों और दुकानदारों ने ब्रिज की निर्धारित जगह बदलने का कड़ा विरोध जताया। स्थिति तनावपूर्ण होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

राजनीति दबाब के चलते बदला  स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि प्रस्तावित नए स्थान पर ब्रिज बनने से उनकी दुकानों को नुकसान होगा और करीब चार दर्जन परिवारों की रोजी-रोटी प्रभावित होगी। पूर्व जिला पार्षद ने बताया कि एनएचएआई ने शुरुआती सर्वेक्षण में 106 किलोमीटर स्थान को चिह्नित किया था

यह भी पढ़ें  Rewri: सैनिक स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्र ने लगाई छलांग, मची अफरा तफरी

उसी जगह पर फुट ओवरब्रिज का टेंडर भी निकाला गया था। लेकिन अब कुछ लोगों के दबाव में अधिकारी 105 किलोमीटर पर ब्रिज निर्माण पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सर्वेक्षण में तय स्थान ही सही और सुविधाजनक है, क्योंकि वह सीधे खेतों से गुजरने वाले रास्ते से जुड़ा है और वहां ब्रिज बनने से स्थानीय लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

दूसरी ओर, दुकानदारों का मानना है कि नई जगह पर निर्माण से उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा। एनएचएआई के क्वालिटी सुपरवाइजर ने बताया कि तीन महीने पहले भी इस मुद्दे पर विवाद खड़ा हुआ था और लोकल प्रशासन को पत्र लिखकर उचित स्थान पर निर्माण करने का आग्रह किया गया था।

यह भी पढ़ें  Breaking News: बच्चों को दें कोई हुनर, ताकि वो बन पाएँ अपनी जिंदगी के विनर.. - अतुल मलिकराम

फिलहाल ओल्ड बस स्टैंड, जयसिंहपुर खेड़ा में जगह चिह्नित कर निर्माण शुरू करने की तैयारी की जा रही है। स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों पक्षों की राय लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।Haryana News

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now