Haryana News: पंचतत्व में विलीन हुआ सैनिक विकास, पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार

पंचतत्व में विलीन हुआ सैनिक विकास, पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन हुआ सैनिक विकास, पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार

Haryana News: हरियाणा 10 राष्ट्रीय राइफल के जवान सिपाही शहीद विकास राघव का शहीद हो गए है। शनिवार को उनके पैतृक गांव गुरुग्राम जिले के गांव दौहला में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के पिता ने उनको मुखाग्नि दी।

सेना के जवानों ने हवा में गोलियां दाग कर व मातमी धुन बजाकर शहीद को अंतिम सलामी दी। शहीद विकास राघव अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा, विकास तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए तथा युवाओं की ओर से बाइक रैली निकाली गई। Haryana News

गौरतलब है कि गुरुग्राम जिले के गांव दौहला के रहने वाले 25 वर्षीय विकास राघव जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भारत मां की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। शनिवार को पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ उनके पेतृक गांव दोहला में पहुंचा।

सोहना में पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद सैनिक:आतंकवादियों से लोहा लेते हुए दी शहादत; 19 नवंबर को होनी थी शादी
सोहना में पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद सैनिक:आतंकवादियों से लोहा लेते हुए दी शहादत; 19 नवंबर को होनी थी शादी

गांव के शमशान घाट में शहीद विकास राघव का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार सुनील शर्मा शहीद को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर राजस्थान के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, करणी सेना अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, पंकज भारद्वाज, खेल मंत्री संजय सिंह, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, धर्मेंद्र खटाना, प्रदीप खटाना, मनोज बजरंगी, महेश चौहान, कुलभूषण भारद्वाज, कर्नल संत ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan