पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा के कुशल मार्गदर्शन में रेवाड़ी पुलिस विभाग जहां अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाबी हासिल कर रहा है। वहीं समाज की मुख्य धारा में चलते हुए श्रमदान का महत्व भी बता रहा है। जिसके तहत पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार को जिला पुलिस लाइन परिसर सहित जिला के सभी थानों व चौकियों में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया।Haryana News
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि साफ सफाई से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है,बल्कि इससे मनुष्य का मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ परिसर एक सकारात्मक माहौल तैयार करता है जो कार्य कुशलता को भी बढ़ाता है,जिससे काम करने की क्षमता भी बढ़ती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी को श्रमदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान से पुलिसकर्मियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और समाज में भी स्वच्छता का संदेश जाएगा।
एसपी ने कहा कि नियमित साफ-सफाई से कार्यस्थल बेहतर होता है और यह अनुशासन एवं जिम्मेदारी का प्रतीक भी बनता है। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ समाज को यह संदेश देना है कि स्वच्छता सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें।
एसपी ने जिला के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप जहां भी रहते हैं, उसके आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखना आपका दायित्व है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है, Haryana News
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तथा वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अपना अहम योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर इस तरह के अभियान आगे भी जारी रखे जाएंगे।Haryana News

















