Haryana News: रेजांगला सैनिक सम्मान यात्रा ने अहीर धाम रेजांगला युद्ध स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि

re

कप्तान बलवंत सिंह की 95 वी जयंती भी मनाई गई
Haryana News: रेवाड़ी अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवं युवा यादव महासभा राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 26 जुलाई से हरियाणा प्रदेश के रेजांगला शहीद गांवों का दौरा कर रहे दल ने आज स्थानीय रेजांगला युद्ध स्मारक पर पहुँच सिविलयन अहीर धाम पर पुष्पांजलि अर्पित की।

युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव , अखिल भारतीय महासचिव शेर सिंह यादव और रेजांगला युद्ध के जिवंत दस्तावेज कप्तान रामचन्द्र मोहनपुर की टीम का रेजांगला शौर्य समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

rew 2 scaled

समिति के संस्थापक सदस्यों में से एक कप्तान बलवंत सिंह माजरा शोराज की 95वीं जयंती का आज सन्योग होने पर उनके योगदान का स्मरण भी किया गया।

रेजांगला के जांबाज सेना मेडल फूल सिंह का सम्मान कप्तान चंदगी राम को दिया गया। जल्दी ही एक संयुक्त अभियान के तहत उत्तरप्रदेश के रेजांगला शहीदों के गांव तक यात्रा को ले जाने का संकल्प लिया गया।

उल्लेखनीय है कि 17 साल पहले समिति द्वारा पहली बार रेजांगला शहीदों के गांव गांव तक शौर्य क्लश यात्रा निकाली थी जिसे पुनः अब दोहराया गया है।

rew

ये रहे मौजूद: इस अवसर पर मुख्य रूप से राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, राव केहर सिंह एडवोकेट, कप्तान बलबीर सिंह यादव, कप्तान चंदगी राम, कप्तान भोला राम यादव, कप्तान देव पाल यादव, कप्तान रविंद्र सिंह यादव, मैनेजर वी पी शर्मा, लोकेश यादव पार्षद, सूबे मेजर धर्म देव यादव, सूबे मेजर सेवा राम यादव, प्रिन्सिपल धर्म पाल सिंह, मुकेश भोजावास , देवेन्द्र यादव, हवलदार गजराज यादव, हवलदार जयपाल यादव आदि उपस्थित रहे।