Haryana News: राशन कार्ड धारक तुरंत कर लें यह काम, वरना बाद में होगी परेशानी
Haryana News: राशन कारà¥à¤¡ धारकों के लिठकाम की खबर है। हरियाणा में राशन डिपो पर पà¥à¤°à¤¤à¥à¤¯à¥‡à¤• लाà¤à¤¾à¤°à¥à¤¥à¥€à¤•ो ई-केवाईसी करवानी होगी।

Haryana News: राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। हरियाणा में राशन डिपो पर प्रत्येक लाभार्थीको ई-केवाईसी करवानी होगी। इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के महानिदेशक ने पत्र जारी किया है। सभी डिपो को ई-केवाईसी कराने के आदेश जारी किए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए विभाग ने कहा कि ई-केवाईसी मोबाइल एप के जरिए भी की जा सकती है।
विभाग द्वारा जारी किए पत्र में कहा कि राज्य में राशन डिपो पर बिक्री यंत्रों के माध्यम से बायोमेट्रिक के तहत लाभार्थियों का ई-केवाइसी की प्रक्रिया जारी है। सभी पीडीएस के लाभार्थियों का ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।
अधिकारियों का मानना है कि परिवार के एक या 2सदस्य ही डिपो पर राशन लेने जाते हैं बाकि परिवार के अन्य सदस्य काम काज की वजह से बाहर जाते हैं। इसलिए केंद्र सरकार ने मेरा ई-केवाईसी मोबाइल एप को लागू किया है। जिसके तहत PDS से जुड़े लाभार्थी इस एप के माध्यम से e-KYC के माध्यम से अपना चेहरा सर्टिफाइड करवा सकते हैं।