हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को विभागीय अधिकारियों के साथ वाराणसी में एनटीपीसी के ग्रीन कोल प्रोजेक्ट प्लांट का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि सीएम सैनी जी के नेतृत्व में हरियाणा नित नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है और अब कचरे से ग्रीन कोल बनाने की योजना भी तेजी से धरातल पर उतरेगी।
साथ ही विपुल गोयल ने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में ग्रीन कोल प्लांट लगाने के लिए एनटीपीसी के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू पर 20 जुलाई 2024 को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद और गुरुग्राम में इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दी जा रही है। इन शहरों में प्रतिदिन निकलने वाले ठोस कचरे का उपयोग करके 400-500 टन ग्रीन कोल का उत्पादन किया जाएगा।
उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रोजेक्ट पीएम मोदी के स्वच्छ भारत-स्वच्छ ऊर्जा के सपने को साकार करने की दिशा में हरियाणा का ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

















