HARYANA

Haryana News: हरियाणा में अभी से शुरु हुई 2036 ओलिंपिक की तैयारी, CM बोले- सबसे ज्यादा मेडल लाने हैं…

Haryana News: हरियाणा में अभी से ओलिंपिक खेलों की तैयारी शुरु हो गई है। सीएम सैनी ने यह दावा किया है।

Haryana News: हरियाणा में अभी से ओलिंपिक खेलों की तैयारी शुरु हो गई है। सीएम सैनी ने यह दावा किया है। सीएम सैनी ने कहा कि 2036 के ओलिंपिक खेलों मं भारत को एक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापि करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें हरियाणा अहम भूमिका निभाने वाला है। सैनी ने यह दावा किया कि पीएम मोदी ने इन ओलिंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत में करवाने का संकल्प लिया है।

इस दिशा में हरियाणा पहले ही सक्रियता से काम कर रहा है और व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर चुका है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि साल 2036 के ओलिंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए सबसे ज्यादा पदक जीतकर भारत को वैश्विक मंच पर गौरव दिलाएंगे।

ओलिंपिक से पहले खेल महाकुंभ एक वानगी

आज से हरियाणा में खेल महाकुंभ शुरु हो गया है। पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में छठे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का भव्य आगाज हुआ। इस अवसर पर सीएम सैनी ने कबड्डी मैच की शुरुआत कर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया और प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल के खेल महाकुंभ में हरियाणा के 15 हजार 410 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो कुल 26 विभिन्न खेलों प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह खेल महाकुंभ सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि यह युवाओं के सपनों को उड़ान देने का एक सशक्त मंच है।

हर साल खेलों का तैयार होता है कैलेंडर
सीएम सैनी ने कहा कि खेल महाकुंभ के अलावा,प्रदेश में सालभर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए खेल कैलेंडर तैयार किया जाता है। इस साल के कैलेंडर के मुताबिक इस खेल महाकुंभ के अलावा, राज्यस्तरीय अखाड़ा दंगल, मुक्केबाजी, वॉलीवाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तैराकी, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो, जिम्नास्टिक्स, हैंडबॉल इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

 

 

Back to top button