Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। कैथल के ढांड रोड स्थित एक होटल में सोमवार दोपहर को महिला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। रेड के दौरान दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए। पुलिस टीम उन्हें हिरासत में लेकर महिला थाने ले गई, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, इस बेस्ट होटल के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर महिला थाना प्रभारी वीना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम सादा वेश में होटल पहुंची और तलाशी के दौरान दो अलग-अलग कमरों से युवक-युवतियों को पकड़ा। Haryana news
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि होटल में अन्य जगहों से युवतियों को बुलाकर अनैतिक गतिविधियां करवाई जाती थीं और पैसों का लेन-देन होता था। पकड़ी गई युवतियां कैथल की रहने वाली नहीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि होटल मालिक मौके पर मौजूद नहीं था और उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाएगा। Haryana news

















