Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर स्थित पियाऊ मनियारी शराब ठेके पर लूट की कोशिश कर फायरिंग करने वाले मोस्टवांटेड अपराधी और उसके दो साथियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 क्राइम ब्रांच की टीम ने पीछा करते हुए तीनों को घेराबंदी कर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी हरकेश, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है, के पैर में गोली लगी है। उस पर यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर शराब ठेके पर पहुंचे और लूट के इरादे से फायरिंग की। वारदात में असफल होने के बाद वे हाईवे से भागने लगे। सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस ने नाकेबंदी कर दी और कई टीमें पीछा करने लगीं। जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया, उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हरकेश को गोली लगी और उनकी बाइक गांव खेवड़ा के खेतों में गिर गई। तीनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।Haryana news

















