Haryana news : हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां गांव नाहरी और खेवड़ा में नए खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा और इनपर 37 करोड़ रुपए लागत राशि खर्च होगी। दोनों गांवों में खेल स्टेडियम परियोजना को प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्य के लिए धनराशि भी प्राप्त हो चुकी है। स्टेडियमों का निर्माण होने से दोनों गांवों के अलावा आसपास के गांवों के खिलाड़ियों को आधुनिक तकनीक के साथ अभ्यास करने का अवसर मिलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से दोनों गांव में स्टेडियम निर्माण को लेकर जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर व मुख्यालय से अलॉटमेंट मिलने के बाद दोनों गांवों में स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यहां खिलाड़ियों के लिए खेल प्रशिक्षण संबंधी सुविधाओं के साथ स्टेडियम में आधुनिक तकनीकी उपकरण, वातानुकूलित हाल एवं विश्राम गृह, पीने का साफ पानी, शौचालय, जिम, फिटनेस सेंटर और दर्शकों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।Haryana news
गांव नाहरी की बात करें, तो ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया इसी गांव के रहने वाले हैं. इसके अलावा, ओलंपियन अमित दहिया सहित गांव के कई खिलाड़ी नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीतकर नाहरी गांव का नाम रोशन कर चुके हैं। अब गांव में आधुनिक सुविधाओं से लैस नया स्टेडियम बनेगा, तो युवा प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।Haryana news

















