हरियाणा: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने राज्य के अंत्योदय परिवारों को एक बड़े तोहफे का एलान किया है। सरकार ने PGT-TGT की भर्ती में अंत्योदय परिवारों को मेरिट के नंबरों में छूट देने का फैसला किया है
Haryana News: कॉलेजों में टीचर भर्ती पर रोक, जानिए क्या है वजह
इतना मिलेगा वेतन: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से निश्चित रूप से प्रशिक्षित अध्यापकों को प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से दिए जा रहे वेतन के भेदभाव से भी निजात मिलेगी। प्राइवेट स्कूलों में ऐसे अध्यापकों को 8-10 हजार रुपए मासिक वेतन मिलता है तो वहीं निगम के माध्यम से लगे TGT अध्यापकों को 25000 रुपए व PGT को 29000 रुपए मासिक वेतन मिलेगा।
Haryana News: जाट आरक्षण: 10 दिसंबर को यहां होगी बैठक, केस वापसी पर विज का मंथन
इतने नंबरों की मिलेगी छूट: सीएम ने कहा कि अब 1 लाख से कम आय वाले परिवारों को मेरिट में 50 वहीं 1.80 लाख तक आय वाले को मेरिट में 40 नंबरों की छूट दी जाएगी। भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से होगी।
इतने नोजवानो को मिल चुके है ऑफर लेटर
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 4144 अध्यापकों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये जा चुके हैं, जबकि 4800 से अधिक की प्रक्रिया चल रही है। स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा मानव संसाधन विभाग द्वारा डाटा अनुमोदित करने के बाद निगम भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है।
1500 चालकों की भर्ती जल्द, विभिन्न विभागों ने 4200 पदों की मांग भेजी
हरियाणा कौशल रोजगार निगम हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक में डायल 112 वाहन के लिए 1500 ड्राइवरों के पद भरने की मंजूरी पर कार्य कर रहा है। शीघ्र ही इसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी होनी अपेक्षित है। जल्द ही इसके लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।
ViVo के इस मॉडल ने मचाया तहलका, जानिए कीमत व Features
इसके अलावा अन्य विभागों में 4200 पदों की मांग निगम के पास आ चुकी है। इनकी भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी है। अब तक आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत एजेंसियों के माध्यम से अनुबंध आधार पर पहले से लगे लगभग 90 हजार से अधिक कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से समायोजित किया जा चुका है।
अभ्यर्थियों को ये हैं आशंकाएं
अभ्यर्थियों को द्वारा पीपीपी में भरी गई आय की प्रामाणिकता क्या है
पीपीपी डाटा में फर्जीवाड़े से पहले बुजुर्गों की पेंशन कटी थी
अभ्यर्थियों की ओर से पोर्टल पर डाले गए निजी स्कूलों के अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच क्यों नहीं हुई
अभ्यर्थियों की मांग
नियुक्ति से पहले आय की प्रामाणिकता और अनुभव की जांच हो