Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी जींद के नंदगढ़ गांव पहुंचे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी हैं मौजूद
जुलाना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में कर रहे शिरकत
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, विधायक रामकुमार गौतम, रणधीर पनिहार, बीजेपी नेता योगेश बैरागी भी हैं मौजूद
जुलाना क्षेत्र को मिला विकास का तोहफा
कुल 1680.49 लाख रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
ई-लाइब्रेरी और इंडोर जिम और सब हेल्थ सेंटर की मिली नंदगढ़ गांव को सौगात,
ई लाइब्रेरी और इनडोर जिम का हुआ उद्घाटन
नंदगढ़ में तीनों परियोजनाओं पर 74.28 लाख रुपये खर्च
सुंदर सब ब्रांच के पास वी आर ब्रिज का पुनर्निर्माण लागत 234.25 लाख
खरैती से झनमौला रोड तक नई सड़क निर्माण खर्च 177.30 लाख
राजगढ़ से झनमौला तक की नई सड़क निर्माण खर्च 90.56 लाख
निडाना और किनाना गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे
स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल खर्च 1104.10 लाख रुपये
कार्यक्रम में दिल्ली सीएम की रेखा गुप्ता का मनाया गया जन्मदिन
हरियाणा की संस्कृति की पहचान तीज के मौके पर कोथली भी भेंट स्वरूप दी गई।

















