हरियाणा: आये दिन डीजे पर हो रहे विवादो से परेशान पानीपत जिले के गांव अहर में पंचायत ने एक अहम फैसला लिया गया है।शादी समारोह में केवल 10 बजे तक DJ बजा सकेंगे जबकि शादी समारोह में पटाखे जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।Haryana : उप राष्ट्रपति जारी करेंगे डाक टिकट, पूर्व CM राव बिरेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि, गुरूग्राम के एंबिएंस मॉल में होगा रंगारंग कार्यक्रम
इतना लगेगा जुर्माना: पंचायत ने चेतावनी दी है कि उल्लंघन करने वालों पर 50 हजार से एक लाख रुपए तक जुर्माना होगा। इतना ही नहीं बम बजाने वाले पर 1 लाख रुपए जुर्माना है।
पटाखे बेचने वालो की खैर नही: पंचायत ने पटाखे बजान ही नहीं बम बेचने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना का ऐलान किया। साथ ही जिला प्रशासन व NGT की तरफ से कार्रवाई भी होगी।
Haryana News: Old Pension Scheme को लेकर बवाल, कर्मचारियो को दोडा दोडा कर पीटा
हुक्का-पानी भी होगा बंद
सरपंच मोहिंदर सिंह ने बताया कि गांव में DJ बजाने व पटाखे जलाने वाले पर 1 लाख रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही पंचायती तौर पर हुक्का पानी बंद किया जाएगा।