मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: रामनवमी के पावन उत्सव पर RSS धारूहेड़ा ने किया चार जगह महायज्ञ

On: April 6, 2025 5:30 PM
Follow Us:
धारूहेड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से महायज्ञ में आहूति देते हुए

Haryana News: धारूहेड़ा  कस्बे में नव विक्रम संवत्सर 2082 और श्री रामनवमी के पावन उत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम चार जगह महायज्ञ आयोजन किया गया। समाज कल्याण के लिए इस मंगलमय महायज्ञ में धारूहेड़ा के निवासियों ने बढ़ चढ़कर अपनी आहुति अर्पित की।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार का चार जगह महायज्ञ किया गया

  • द्वारकाधीश सिटी
  • कापड़ीवास शिव मंदिर
  • सेक्टर 4 शिव मंदिर
    M2K सोसाइटी शिव मंदिर

आचार्य यशदेव जी ने बताया कि हमारी संस्कृति पुरातन है और अविनाशी है जिसका अनुमान हम सृष्टि संवत से लगा सकते है। वर्तमान में सृष्टि संवत 1960853126 (1 अरब 96 करोड़ 8 लाख 53 हजार 126 वर्ष) है। अर्थात इस सृष्टि की उत्पति को इतना समय हो चूका है और तब से ही सनातन सभ्यता जीवंत है।

यह भी पढ़ें  लापरवाही: पुलिस सुरक्षा में रेवाडी अदालत परिसर से आलू गैंग का मु​जरिम फरार, रातभर दी दबीश, नहीं लगा सुराग

उन्होंने बताया कि श्री राम की पूजा तब सार्थक होगी जब हम श्री राम के आदर्शों पर चलना सीख जाएंगे और अधर्म के विरुद्ध निडरता से सामना करेंगे और सत्य के मार्ग पर चलते हुए धर्म का की रक्षा करेंगे। और कर्म को ही प्रधानता देंगे।

 

नगर कार्यवाह राजेश ने बताया कि संघ के 100 वें वर्ष में प्रवेश करने पर संघ का लक्ष्य है कि प्रत्येक घर में धर्म और राष्ट्र की सेवा करने वाला स्वयंसेवक हो।

इस मौके पर नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख लोकेश नेमहायज्ञों की रुपरेखा का निर्वाहन किया। इस मौके पर सुभद्रपाल, देवेन्द्र, धर्मपाल , अरुण, जनार्दन , विश्वदीप , मोहित , इंद्र , सुनील, हरिनारायण , डॉ ऋषिपाल , लाल सिंह , दिनेश व स्वयंसेविक समिति की कार्यवाह विनीता मोजूद रही।

यह भी पढ़ें  Railways news: हरियाणा के रेवाड़ी से गुजरेंगी राजस्थान ओर यूपी को जाने वाली ये ट्रेनें, जानिए कहां कहां होगा ठहराव

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now