धारूहेड़ा: सेक्टर छह थाना पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात गौ-तस्कर राहुल खान को कोर्ट परिसर रेवाडी से गिरफ्तार किया गया। आरोपित मेवात के पल्ला गांव का रहने वाला है तथा गोकशी, अवैध परिवहन और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोपों के करीब 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, क्योंकि वह कई बार गिरफ्तारी से बचकर फरार हो चुका था। Haryana News
बता दे कि 2024 में राहुल खान धारूहेड़ा क्षेत्र से एक गाड़ी में पांच गोवंश लेकर मेवात की ओर जा रहा था। उस दौरान पुलिस ने उसकी गाड़ी को पकड़ लिया था, लेकिन अंधेरे और भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर वह मौके से भागने में सफल हो गया। इसके बाद दिवाली की रात को वह खरखड़ा गांव से करीब छह गोवंश लेकर फरार हो गया था। लगातार दो बार पुलिस को चकमा देने के बाद उसकी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। Haryana News
गोरक्षक ने दी सूचना: हरियाण गौसेवा दल के (Haryana News) सदस्य व नंदू गौशाला के प्रधान रोहित यादव का बता था गोस्तकर राहुल खान रेवाडी में आने वाला है। उसे सेक्टर छह पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी किसी अन्य मामले में कोर्ट में मौजूद था, तभी सेक्टर छह धारूहेड़ा पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
लिया जाएगा रिमांड पर: फिलहाल आरोपी को शनिवार को अदालत में काबू कर लिया है। आरोपित पर सेक्टर छह में भी मामले दर्ज है। आरोपित कुख्यात बदमाश है था हरियाणा में 25 से ज्यादा मामले दर्ज है। आरोपी को शनिवार का अदालत मे पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।
सचिन कुंडू, थाना प्रभारी सेक्टर छह

















