Haryana News: हरियाणा में रोहतक के मगन उर्फ अजय सुहाग सुसाइड केस में आरोपी पत्नी दिव्या और उसके कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड दीपक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है। खबरों की मानें, कोर्ट में दोनों को फटकार लगाई है और कहा कि आप हाईकोर्ट चले जाइये। आपको यहां से बेल नहीं मिलेगी। कोर्ट ने यह फैसला मगन के सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो, डांस क्लिप, कॉल डिटेल और बैंक रिकॉर्ड्स के आधार पर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मगन ने 18 जून 2025 को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था और मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी दिव्या और उसका पुलिस वाला बॉयफ्रेंड उसे परेशान कर रहे हैं। पत्नी दिव्या उसे कहती है कि वह अपने पिता की हत्या कर दे और इसके बाद पैतृक जमीन बेच दे और वो पैसे उसे दे दें। क्योंकि, उसे अपने पुलिसवाले बॉयफ्रेंड का प्रमोशन कराने के लिए पैसे चाहिए। इसके साथ ही मगन ने दोनों पर सख्त कार्रवाई करनी की मांग की थी।
वहीं दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने प्रेमी के साथ अश्लील डांस करती हुई नजर आ रही थी। वहीं मगन के परिवार का आरोप है कि इसी वीडियो को देखने के बाद मगन ने सुसाइड कर लिया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी बीच दोनों रोहतक कोर्ट पहुंचे और अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। लेकिन, कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है।

















