Haryana News: हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), प्रोफेशनल, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के विद्यार्थियों के लिए विशेष स्पेशल मर्सी चांस परीक्षा की अनुमति दी है। यह फैसला कुलपति प्रो. सोमनाथ की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा पर लिया गया।
किसे मिलेगा लाभ
यह स्पेशल मर्सी चांस उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने अपने सभी निर्धारित अवसर (री-अपियर, कम्पार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट) का इस्तेमाल कर लिया था और अब तक अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं। बीए (वन सिटिंग) पाठ्यक्रम और पुराने पाठ्यक्रम जिनका सिलेबस अब मौजूद नहीं है, उनके विद्यार्थी अपात्र रहेंगे।
शुल्क और आवेदन प्रक्रिया
1990-91 से 2004-05 तक के सत्रों के छात्रों को 30,000 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। 2005-06 से 2014-15 सत्र के छात्रों के लिए 25,000 रुपये और 2015-16 सत्र के छात्रों के लिए 20,000 रुपये अतिरिक्त शुल्क निर्धारित है। इसके अलावा सामान्य परीक्षा शुल्क भी देना होगा। सभी विद्यार्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
परीक्षा का सिलेबस और समय
सुधार (इम्प्रूवमेंट) परीक्षा देने वाले विद्यार्थी वर्तमान पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा देंगे। यदि किसी विषय का नाम या संरचना बदल चुकी है, तो परीक्षा पुराने सिलेबस के अनुसार आयोजित होगी। स्पेशल मर्सी चांस की परीक्षाएं दिसंबर 2025/ जनवरी 2026 में होंगी।
आगे की जानकारी
छात्रों की पात्रता कॉलेज द्वारा ऑनलाइन चेक की जाएगी। पात्र विद्यार्थियों के लिए शुल्क भुगतान की जानकारी छात्र और कॉलेज लॉगिन में प्रदर्शित होगी। विस्तृत तिथियां, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और शुल्क भुगतान का शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा।

















