एनजीटी ने पंचायत से मांगा जबाब, रिपोर्ट पेश करने के आदेश
Haryana News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव खरखड़ा में गांव के बीच बने जोहड की दुर्गंध से जल्द ही राहत मिलने वाली है। पोंड ऑथोरिटी हरियाणा द्वारा करीब 1 करोड़ 12 लाख खर्च कर जोहड़ का जीर्णोद्धार किया जाएगा। करीब पांच साल बाद एक बार फिर जोहड की गंदे पानी की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है।
कई सालों बाद जगी उम्मीद: गांव खरखडा के जोहड के पानी की निकासी का मुद्दा कोई नया नहीं है। पहले कई बार इस पानी की निकासी के लिए पंचायत स्तर पर कार्य किए गए, लेकिन सिरे नहीं चढे। अब एक बार फिर उम्मीद जगी है गांव के लोगो को दूषित पानी से राहत मिल सकेगी। Haryana News
पोंड ऑथोरिटी ने लिया जिम्मा: पोंड ऑथोरिटी हरियाणा द्वारा बताया गया कि 1 करोड़ 12 लाख खर्च कर जोहड़ का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उसके पैसे भी पोंड ऑथोरिटी ही खर्च करेगी। पिछले प्रोजक्ट सिरे नहीं चढने के चलते ही पोंड पोंड ऑथोरिटी हरियाणा द्वारा इस बीडे को उठाया गया है।Haryana News
एनजीटी ने मांगा जबाब: 16 अगस्त को एनजीटी कोर्ट दिल्ली द्वारा खरखड़ा जोहड़ के जीर्णोद्धार को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान सरकार व पंचायत विभाग को रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए है। इससे पहले इस प्रोजेक्ट पर 38 लाख खर्च किये गए उसकी भी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के भी आदेश दिए है। इतना हीं नहीं 38 लाख की लागत से पाइपलाइन व 12 लाख रुपये से ज्यादा की मिट्टी ढुलाई के खर्च को छुपाया जा रहा था, इसी के चलते कोर्ट की ओर से अब पंचायत विभाग व पोंड ऑथोरिटी से जवाब मांगा गया है।
समस्या को लेकर किये जा रहे प्रयासों को सफलता मिलने के साथ ही एक उन्नत जोहड़ व जलवायु प्रदूषण से मुक्ति ग्रामीणों को जल्द ही मिल जाएगी। पोंड ऑथोरिटी की ओर से टैंडर प्रकिया हो चुकी है। पंचायत का प्रयास है लोगो को दूषित पानी से राहत मिल सके।
सुशीला यादव, सरंपच खरखडा