Haryana News : प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच के साथ छेड़छाड़ का मामला तूल पकडता जा रहा है। कार्रवाई की मांगा को लेकर अब खाप पंचायतें भी उनके खिलाफ एकजुट हो गई हैं।
सोमवार को झज्जर के गांव डाबला में धनखड़-12 खाप के चबूतरे पर पंचायत हुई और सरकार से खेल मंत्री को तुरंत पद से बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।Haryana News
साथ ही शनिवार तक का अल्टीमेटम भी दिया गया। चेतावनी दी कि अगर अल्टीमेटम की समयावधि में कार्रवाई नहीं हुई तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
भले ही खेलमंत्री ने प्राथमिकी दर्ज होते ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन मामला अभी भी बढता ही जा रही है।Haryana News
पंचायत कर दी चेतावनी: बता दे कि डाबला गांव के चबूतरे पर हुई पंचायत की अध्यक्षता धनखड़-12 खाप के प्रधान युद्धवीर ने की। इस दौरान दिल्ली की ढासा-12 खाप के अलावा कई किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। पंचायत में काफी सारे ग्रामीण भी एकजुट दिखे।
सभी वक्ताओं ने कहा कि विभाग वापस करने से कुछ नहीं होगा, जब तक मंत्री पद नहीं लिया जाता तब तक निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर गौर करे वरना उन्हें बड़ा निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ेगा।
कोच के पिता ने मांगा न्याय
पीड़िता के पिता ने कहा कि खाप पंचायत ने जो निर्णय लिया है, वो उनकी बेटी को न्याय दिलाने के लिए है। उन्होंने मांग की कि खेलमंत्री को तुरंत पद से बर्खास्त कर उन्हें सिर्फ सिंपल एमएलए छोड़ा जाए। साथ ही जो मंत्री ने उनकी बेटी के साथ किया है, उसकी मंत्री को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
सुनवाई नही हुई तो एकजूट होगी पंचायते: खाप पंचायतो ने चेतावनी दी है अगर सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं तो दोबारा से खाप पंंचायत होगी तथा आगे की रणनीति बनाई जाएगी। Haryana News