‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ राज्यस्तरीय प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित
Haryana News : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ राज्यस्तरीय प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के साथ भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया।
उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के अंतर्गत भारत को संपूर्ण, प्रभुत्व-संपन्न, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए सभी को समान दृष्टि से देखा जाता है। उन्होंने संविधान के महत्व एवं सभी अधिनियमों की जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से अच्छे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि विश्वास और सकारात्मक विचारों के दृष्टिकोण को अपनाकर एक दृढ़ संकल्प के साथ भारत को विकसित देश बनाया जा सकता है।
इस मौके पर कुलसचिव प्रोफेसर तेज सिंह, प्रोफेसर आनंद सागर शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह, निदेशक युवा कल्याण डॉ. रविंदर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव, अनिल कुमार, डॉ. जे.एल. द्विवेदी, डिप्टी रजिस्ट्रार मोहित रेवड़ी, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. नवीन पिपलानी, डॉ. सतीश खुराना, अस्सिटेंट रजिस्ट्रार मुकेश यादव, अधीक्षक अभिषेक आदि मोजूद रहे।