Haryana News: हरियाणा जिले के सिवानी मंडी में एक विधवा महिला के परिवार पहचान पत्र में दर्ज इनकम के आंकड़ों ने प्रशासन को भी चौंका दिया है। समाधान शिविर में उपायुक्त महावीर कौशिक के सामने ढोबी तालाब क्षेत्र की रहने वाली विधवा ओमवती ने अपनी समस्या रखी। विधवा महिला की Family Id देखकर डीसी भी दंग रह गए।Haryana News
कुल आय 6 से 8 लाख रुपए दिखाई
उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली आईडी में कुल इनकम 6 से 8 लाख रुपये दिखाई गई है। इसमें उनकी खुद की इनकम 3 से 5 लाख रुपये दर्ज की गई है। हैरान की बात यह कि उनके साढ़े 4 साल के बेटे सिव कि इनकम 1.80 से 3 लाख रुपए और 6 वर्षीय बेटी सिव्यांगी की आय 1.40 से 1.80 लाख रुपए दिखाई गई है।
महिला की विधवा पेंशन भी रुकी
ओमवती ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में ज्यादा इनकम दिखाए जाने की वजह से उनकी विधवा पेंशन भी रुक गई है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए डीसी ने तुरंत क्रीड विभाग के अधिकारियों को फिजिकल वेरिफिकेशन के आदेश दिए हैं। उन्होंने उन्होंने चेतावनी दी, कि फैमिली आईडी में जान बूझकर गलत जानकारी दर्ज करने वाले CSC सेंटर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

















