मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: दिल्ली जयपुर हाईवे पर बनेगी IMT, इतने हजार युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका

On: January 10, 2025 7:57 PM
Follow Us:

Haryana News : हरियाणा के युवाओं के बडी खुश खबरी है। ह​रियाण में दिल्ली जयपुर हाईवे पर चौथा औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) बनाया जाएगा। इस औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) से हरियाणा के 5 हजार से ज्यादा युवाओ को रोजगार मिल सकेगा।

ढांचागत विकास पर होगा खर्च

नई टाउनशिप के लिए ढांचागत विकास पर कितनी लागत आएगी, इसका मूल्यांकन किया जा रहा है। इस मूल्यांकन के बाद मुख्यालय योजना को सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजेगा। स्वीकृति मिलने के बाद, नए साल की शुरुआत में भूमि पर ढांचागत विकास का कार्य शुरू होगा।

हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (HSIIDC) ने हरियाणा के गुरुग्राम में एक और नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) बनाने की घोषणा की है। ये औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) हाईवे नं 48 पर गांव पचगांव चौक के पास तीन हजार एकड़ भूमि पर बसाई जाएगी।

यह भी पढ़ें  Haryana News: 2015 में हुई थी बाइपास की घोषणा, 7 साल बाद भी नहीं लगी एक भी ईंट, कोसली विधायक रखी विधानसभा में मांग

 

 

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का लाभ

बता दे कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (HORC) के तहत एक रेलवे स्टेशन पचगांव के पास बनाया जाएगा। ये कॉरिडोर पलवल को सोनीपत से सोहना, मानेसर और खरखौदा के जरिए जोडा जाएगा।

इस रेल लिंक से गुरुग्राम के उद्योगों को हरियाणा के अन्य जिलों और देश के अन्य राज्यों में सामान भेजने में सुविधा होगी। इससे पहले उद्योगपत्तियों को सामान पहले दिल्ली भेजना पडना था जिससे ज्यादा समय लगता था।

जानिए कितने एकड मे होगी विकसित HSIIDC

बता दे हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (HSIIDC) ने पचगांव चौक के पास तीन हजार एकड़ भूमि को दो हिस्सों में विभाजित किया है। यहीं पर द्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) बनाई जानी है।

यह भी पढ़ें  Haryana: पहली बार सुरजकुंड में होगा दीवाली मेले का आयोजन, इनकी नहीं लगेगी टिकट: अरविंद यादव

पहले हिस्से में 1300 एकड़
दूसरे हिस्से में 1700 एकड़

इस भूमि पर अलग-अलग आकार के औद्योगिक प्लॉट विकसित किए जाएंगे। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए एचएसआईआईडीसी ने पूरी योजना तैयार कर ली है।

 

यहां पर पहले IMT : बता दे गुरुग्राम जिले में एचएसआईआईडीसी द्वारा बनाई जाने वाली चौथी टाउनशिप होगी। इससे पहल तीन आईएमटी जिनमें उद्योग विहार, आईएमटी मानेसर और सोहना में टाउनशिप शामिल है।

औद्योगिक विकास में आएगी नई क्रांति : बता दे कि एचएसआईआईडीसी की ओर से विकसित की गई टाउनशिप में वर्तमान में दस हजार से अधिक छोटे और बड़े उद्योग कार्यरत हैं। जिसमें कई हजारो युवकों को रोजगार दिया हुआ हैं

यह भी पढ़ें  Haryana news: रेवाड़ी में पहले पति, अब पत्नी ने बेटा बेटी के साथ निगला जहर

पचगांव चौक के पास स्थित यह नई टाउनशिप उद्योगों के लिए हरियाणा वासियो की सोने पे सुहागा होगी। क्योंकि यह कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ा होगा और वैसे ये लोकेशन हाईवे के साथ है।

 

 

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now