मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: विद्यार्थियों के लिए जरूरी सूचना, इनको नही मिलेगी स्कालरशीप, फटाफट करवा लें ये काम

On: October 25, 2025 5:07 PM
Follow Us:

 

Haryana News:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को अनुसूचित जाति (SC) और पिछड़ा वर्ग (BC) विद्यार्थियों के लिए चल रही छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र विद्यार्थियों के बैंक खातों को आधार से अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए ताकि स्कॉलरशिप राशि समय पर उनके खातों में पहुंच सके। साथ ही सभी स्कूलों और कॉलेजों को इन योजनाओं की पूरी जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने के आदेश दिए गए।Haryana News

यह भी पढ़ें  Haryana New Road: हरियाणा से दिल्ली जाना हुआ आसान, यहां बनेगा 13.2KM रोड बनेगा वर्ल्ड क्लास हाइवे

सीएम सैनी ने कहा कि कोई भी मेधावी या जरूरतमंद छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े। सरकार की यह जिम्मेदारी है कि योग्य विद्यार्थियों को समय पर वित्तीय सहायता मिले। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुचारू बनाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी छात्र-छात्रा इसका लाभ लेने से वंचित न रहे।

राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत विद्यार्थियों को 8 हजार से 12 हजार रुपये तक की राशि दी जाती है, जो उनकी श्रेणी, कक्षा और प्राप्तांकों के आधार पर निर्धारित होती है। अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को 10वीं में शहरी 70% और ग्रामीण 60% अंक पर 8 हजार रुपये, 12वीं में शहरी 75% और ग्रामीण 70% अंक पर 8 से 10 हजार रुपये तथा स्नातक स्तर पर शहरी 65% और ग्रामीण 60% अंक पर 9 से 12 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी।Haryana News

यह भी पढ़ें  Haryana: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रचा इतिहास, अंबाला एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमान में भरी उड़ान

 

 

वहीं, पिछड़ा वर्ग (ए) को 10वीं में शहरी 70% और ग्रामीण 60% अंक पर 8 हजार रुपये और पिछड़ा वर्ग (बी) व सामान्य वर्ग के छात्रों को शहरी 80% एवं ग्रामीण 75% अंक पर 8 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।Haryana News

सीएम ने बताया कि इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2026 तक https://saralharyana.gov.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

यह भी पढ़ें  Haryana Rain Alert: पंजाब-हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश-बाढ़ से हालात बिगड़े, हरियाणा सीएम ने UAE दौरा किया रद्द

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now