Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 जुलाई का आ रहे है। यातायात पुलिस की ओर रेवाड़ी में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। घर से निकलने से पहले यातायात पुलिस की एडवाईजरी जरूर चैक कर ले ताकि पेरशान नहीं होना पडे।
रेवाड़ी एसपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि 16 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महेंद्रगढ़ में मंगलवार को पहुंच रहे है। भारी व्यवसायिक वाहनों का महेंद्रगढ़ में प्रवेश वर्जित है। रेवाड़ी के चलते महेंद्रगढ़ जाने वाले सभी भारी वाहनों का आज शाम पांच बजे से 16 जुलाई शाम तक रूट डायवर्ट किया गया है।
महेंद्रगढ़ के पाली स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम से पहले आज शाम से ही पुलिस की तरफ से रेवाड़ी के रास्ते महेंद्रगढ़ जाने वाले भारी वाहनों की एंट्री रोक दी जाएगी।
हर नाके पर पुलिस बल रहेगा तैनात
सुरक्षा की दृष्टि से हर नाके पर पुलिस बल भी तैनात रहेगा। इसके अलावा मंगलवार को शहर के अलावा अन्य सड़कों भी पुलिस के जवानों की अलग से तैनाती की गई है, जिससे वीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी तरह यातायात बाधित ना हो।
जानिए कहां कहां लगाए गए है नाके
5 स्थानों पर हरिनगर फ्लाई ओवर, डहीना बस स्टैंड, कुंड से खोल की तरफ जाने वाले कट, बेरली टी-पॉइंट व करोली मोड़ पर नाके लगाए गए हैं। सभी भारी व्यवसायिक वाहनों को अन्य ऑप्शनल रास्तों पर भेजा जाएगा। इसलिए रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ जाने वाले सभी भारी व्यवसायिक वाहन दूसरे अन्य ऑप्शनल रास्तों का प्रयोग करे सकते हैं।
महेंद्रगढ़ के पाली में सम्मेलन आयोजित
प्रदेश BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बीते सोमवार को ‘X’ पर लिखा कि, ‘‘केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह जी पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।” यह सम्मेलन महेंद्रगढ़ के पाली में आयोजित किया जाएगा। शाह ने इससे पहले 29 जून को पंचकूला में एक बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।
इस सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सहित राज्य के तमाम सांसद और विधायक भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम आज लगभग 11 बजे शुरू होगा।