Haryana News: हरियाणा सरकार ने हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। प्रस्तावित योजना के तहत हिसार से दुबई के लिए कार्गो और यात्री उड़ान शुरू की जाएगी। अगर यह उड़ान शुरू हो जाती है तो यह हिसार से हरियाणा की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान होगी।Breaking News
नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस योजना की जानकारी दी और बताया कि राज्य सरकार इस विषय पर केंद्र सरकार से बातचीत कर रही है। गौरतलब है कि हाल ही में 12 सितंबर को हिसार से जयपुर के लिए घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की थी, जिसे प्रदेश के उड्डयन क्षेत्र के लिए अहम कदम माना जा रहा है।Haryana News
अंतरराष्ट्रीय हब होगा विकसित: हरियाणा सरकार का लक्ष्य हिसार हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हब के रूप में विकसित करना है। दुबई के लिए उड़ान शुरू होने से न केवल व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यात्रियों को भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। इससे हिसार और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलने की उम्मीद है।Breaking News
उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली में एलायंस एयर के अधिकारियों से की मुलाकात : बता दे इसी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार भी नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सक्रिय है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने दिल्ली में एलायंस एयर के अधिकारियों से मुलाकात की। यही कंपनी हरियाणा सरकार के साथ हिसार उड़ान योजना पर काम कर रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले समय में हिसार हवाई अड्डा देश और विदेश से व्यापार एवं यात्रा के नए अवसरों का केंद्र बनने जा रहा है।Breaking News

















