मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: 503 करोड़ की लागत से बने हिसार एयरपोर्ट को हरि झंडी का इंतजार

On: December 6, 2024 8:51 PM
Follow Us:

Haryana News: हरियाणा के हिसार में करीब 503 करोड़ की लागत से बने एयरपोर्ट को कभी भी हरि झंडी मिल सकती हैं। हिसार एयरपोर्ट से हरदिन करीब 20 फ्लाइट उड़ सकेंगी इतना ही नहीं हर घंटे यहां से 1000 से ज्यादा यात्री सफर करेंगे।

 

3 लाख यात्री कर सकेगे सफर: हिसार एयरपोर्ट के शुरू होने से प्रदेशवासियों को ही नहीं किसानों को काफी फायदा होगा। इस एयरपोर्ट से हर साल साढ़े 3 लाख यात्री इस एयरपोर्ट से सफर कर सकेंगे। करीब 72,00 एकड़ क्षेत्र में फैले इस एयरपोर्ट पर बोइंग 777 सीरीज B787 सीरिज A330 जैसे विमान भी उड़ान भरेंगे।Haryana News

यह भी पढ़ें   Metro Elevated Road: लखनऊवासियों के लिए बड़ी खबर ! इस परिवहन योजना से ट्रेफिक से मिलेगा छुटकारा

 

इन राज्यों से जुड़ेगा हरियाणा: हिसार एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद हरियाणा 5 बड़े राज्यों से जुड़ जाएगा। जिसमें चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू आदि शामिल है। ये एयरपोर्ट लगभग पूरा तैयार हो चुका है। दिसंबर माह में टीम निरीक्षण करने आएगी तकि पहले मिली खामियों को चैकिंग हो सके।Haryana News

HISAR AIRPORT 1

बता दे कि हिसार एयरपोर्ट पर बड़े टर्मिनल का काम भी एक महीने पहले ही शुरू हो चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इसके डिजाइन से लेकर निर्माण तक का कार्य कर रहा है। ये शुरू तो पहले ही हो जाता, ले​किन चुनावों के चलते इसका कार्य अटक गया था।Haryana News

यह भी पढ़ें  हरियाणा में NIA की 70 स्थानो पर रेड, यमुनानगर, गुरूग्राम, सिरसा-सोनीपत , नारनौल पहुंची टीमें

किसानो की बल्ले बल्ले: इस एयरपोर्ट यात्रियों की उडान के साथ किसान भी अपनीे अन्य पर्दाथ विदेशों मे भेज सकेंगे। यहां से दोनो प्रकार की सुविधाए उपलब्ध रहेगी।Haryana News

मिल सकता है लाईसेंंस: बता दे इससे पहले इस एनरपोर्ट का निरीक्षण किया गया था। उस समय काफी खामिया मिली थी। अब दोबरा से इसका निरीक्षण होगा। यानि इसी महिन दिसंबर में हिसार एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस मिल सकता है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now