Haryana news : हरियाणावासियों के लिए बेहद दुखद खबर है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
देश के लिए अपनी जान गंवाने वाला जवान हरियाणा का है। हरियाणा के कैथल जिले के गांव रोहेड़ा निवासी लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु कुलगाम एनकाउंटर में शहीद हुए हैं। आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान लांस नायक नरेंद्र सिंह को गोली लग गई। उनके बलिदान की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो गांव में शोक ही लहर दौड़ गई। यह जानकारी शाम के समय सैनिक बोर्ड की ओर से पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन को दी गई। Haryana news
जानकारी के मुताबिक, पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि 28 वर्षीय नरेंद्र सिंह सिंधु तीन राज राइफल के जाबांज सिपाही थे। वह सात साल पहले ही राज राइफल दिल्ली भर्ती हुए थे। इसके बाद करीब चार साल पहले ही उनकी तैनाती राष्ट्रीय राइफल श्रीनगर में हुई थी। फौजी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह नरेंद्र सिंह सिंधु श्रीनगर के पास स्थित घाटियों में अपने साथियों के साथ गश्त पर थे। सुबह करीब 11 बजे अचानक से आंतकवादियों ने गोलीबारी की और मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान नरेंद्र को गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हुए। इसके बाद उन्हें श्रीनगर अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।Haryana news
जांबाज लांस नायक नरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनके पैतृक रोहेड़ा में किया जाएगा।

















