Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। फतेहाबाद जिले में पुलिस विभाग ने चार और नशा तस्करों की कुल 1.46 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये संपत्तियां नशीले पदार्थों की तस्करी से अर्जित धन से खरीदी गई थीं। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 (एफ) के तहत कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी जिले में नौ तस्करों की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। अब तक कुल 13 से अधिक तस्करों की संपत्तियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 3.90 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।Haryana news
नशा तस्करों के खिलाफ अपराध शाखा, साइबर सेल और जिला खुफिया इकाई की संयुक्त टीम शामिल है। जब्ती से पहले संबंधित संपत्तियों की फॉरेंसिक और वैधानिक जांच की जाती है। प्रशासन की ओर से जब्त की गई संपत्तियों पर जल्द ही जेसीबी चलाए जाने की तैयारी भी चल रही है। पुलिस के मुताबिक नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जानकारी के मुताबिक, नशा तस्कर काजलहेड़ी निवासी संदीप, मोहम्मदपुर सोत्तर निवासी जगसीर सिंह उर्फ जग्गू उर्फ लंबू, रत्तनगढ़, ढाणी नूरपुर दिवाना निवासी काला सिंह और महमड़ा निवासी मंजीत सिंह उर्फ मित्ता की कुल 1.46 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई है।Haryana news

















