Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। नूंह साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग गैंगों के 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो महाराष्ट्र से फर्जी सक्रिय डेबिट कार्ड लाकर नूंह और आसपास के इलाकों में साइबर ठगों को बेचने का काम कर रहे थे। इन कार्डों का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी की जाती थी और ठगे गए पैसे इन खातों में ट्रांसफर कराए जाते थे।
जानकारी के मुताबिक, डीएसपी हेडक्वार्टर हरिंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व और साइबर थाना प्रभारी ओमबीर की टीम की मेहनत का नतीजा है। आरोपियों से पुलिस ने कुल 39 फर्जी एक्टिव डेबिट कार्ड, एक अर्टिगा कार और एक ऑल्टो कार बरामद की है।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महाराष्ट्र से फर्जी एक्टिव डेबिट कार्ड लाकर उन्हें हरियाणा और राजस्थान के साइबर ठगों को बेचते थे। इसके बाद ये साइबर ठग इन खातों का इस्तेमाल करके लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे। इनमें से दो आरोपी सीधे-साधे लोगों को कॉल कर नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। वे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पैसे ऐंठते और उसके बाद संपर्क तोड़ देते थे।

















