Haryana news: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जातियों के प्रतिशत पर दिए आदेश के खिलाफ कुछ संस्थाओं द्वारा 21 अगस्त यानी आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। Haryana DGP शत्रुजीत कपूर ने बैठक आयोजिन सुरक्षा बढाने के आदेश दिए है।
Social Media पर कडी चौकसी : डीजीपी शत्रुजीत कपूर साफ कहा कि मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे-ट्विटर/एक्स सहित अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ व संवेदनशील पोस्ट डालने पर नजर रखी हुई है। पूरे हरियाणा में सार्वजनिक स्थलो पर पुलिस बल तैनात किया गया है। गुप्तचर विभाग की ओर से चप्पे चप्पे की निगरानी की जा रही है।
भड़काऊ पोस्ट पर विशेष निगरानी
पुलिस अधिकारियों को भारत बंद के दौरान शरारती और सामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाने वाली भड़काऊ पोस्ट व वीडियोज पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए है।
सरकारी जगहों पर की जाएगी कड़ी सुरक्षा
भारत बन्द को लेकर रेवाड़ी पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। जिला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। जिला पुलिस द्वारा भारत बन्द को लेकर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिला पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए गए। 21 अगस्त 2024 को जिला रेवाड़ी में सुरक्षा के लिए पीसीआर, राइडरों व अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। शहर के आंतरिक व बाहरी मार्गो पर जिला पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई। जिला पुलिस द्वारा भारत बंद को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस द्वारा पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किये गये है।Haryana news:
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो और थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने एरिया में सरकारी संस्थानों पर कड़ी निगरानी बनाये रखने बारे निर्देश जारी किये है। उन्होंने भारत बन्द दौरान आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिला रेवाड़ी में शांति एवं सद्भावना बनाए रखें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को पूर्ण सहयोग करें।
सभी थाना प्रबन्धक व चौंकी इंचार्ज को अपने अपने क्षेत्र में सधिग्द व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा रखनें तथा उनके फोटों पहचान पत्र आदि का रिकार्ड रखने बारे निर्देश दिए गए हैं व खुफिया तंत्र को अपने अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।
Bharat Bandh 21 August: यहां रहेगा हाई अलर्ट
साथ ही देशभऱ के धऱना-प्रदर्शन वाले स्थलों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। भारत बंद के दौरान विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट रहेगा। क्योंकि, यह जगह संवेदनशील मानी गई है।
ऐसे में यहां अधिक संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही यहां होने वाले किसी भी धरना-प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी।Haryana news: