Haryana News: बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को हरियाण सरकार दे रही रोजगार

Laxman Yadav 1

रेवाडी: कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में जनता की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को हरियाण सरकार रोजगार दे रही हैं।

Rewari: धारूहेडा मे छापेमारी, इन दुकानों पर लिए सैंपल-Best24News

उन्होंने कहा कि कोसली क्षेत्र की समस्याओं का निवारण कराना मेरा पहला दायित्व है। विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव शुक्रवार को नाहड़ रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनने उपरान्त नागरिकों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल की 8 साल की अवधि बेहद सफल रही है और सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रही है। उन्होंने कहा कि आज विश्व में भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो की चर्चा होती है और दुनिया आज भारत की ओर उम्मीदों से देख रही है।

Rewari News: धारूहेडा नाले में फसी कार, काफी मशक्कत से निकाला बाहर-Best24News
उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं ईमानदार सुशासन देने के चलते प्रदेश सरकार पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनसेवा के रूप में पांच सौ से ज्यादा ऑनलाइन सेवा प्रदान की जा रही हैं। जिसके मिलने से एक ओर जहां लोगों के समय व धन की बचत हो रही है, वहीं सभी चीजे पारदर्शी बनी है।

 

इतना ही नहीं आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत योजना के पात्र लोगों को 5 लाख रूपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा दी गई है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से सस्ती दर पर जैनरिक दवाईयां, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों को आवास की सुविधा, उज्वला योजना, रोड़ इन्फ्रास्टैक्चर को मजबूत करने आदि काम किये गये है।

Rewari News: धारूहेडा नाले में फसी कार, काफी मशक्कत से निकाला बाहर-Best24News
कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवा कर युवाओं के साथ-साथ प्रदेश की जनता का दिल जितने का काम किया है आज ऐसा सिस्टम सीएम ने बनाया है कि जो युवा मेहनत और पढाई करता है वह अपनी काबलियत के दम पर रोजगार प्राप्त कर सकता है। पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ किसी न किसी प्रकार से मिल रहा है।

Rewari News: छबील लगाकर पिलाया मीठा पानी-Best24news
ये रहे मौजूद: बेरली मंडल अध्यक्ष सोनू यादव, अमित यादव पार्षद, संजय लिसान, देवेंद्र सरपंच बिटोड़ी ,नाहड़ मंडल महामंत्री प्रदीप व सत्यनारायण, महामंत्री राजकुमार,अशोक लुखी शिवकुमार मन्दोला, राजेंद्र पंच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।