मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: गुरुग्राम वासियों के लिए गुड न्यूज, CM सैनी ने दी 13 विकास परियोजनाओं की सौगात

On: July 16, 2025 2:47 PM
Follow Us:
Haryana News: Good news for the people of Gurugram, CM Saini gave the gift of 13 development projects

 Haryana News: हरियाणा के सीएम सैनी ने नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम का दौरा किया। सीएम सैनी ने गुरुग्राम को 208 करोड़ रुपये से ज्यादा कि 13 विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

सीएम सैनी ने पेयजल, सड़क और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 83 करोड़ 28 लाख की लागत से चंदू बुढेड़ा में जल शोधन संयंत्र में निर्मित 100 एमएलडी क्षमता की नवीन जल परिशोधन यूनिट-4 का उद्घाटन किया।

55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से पूर्ण पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार की लागत से हेलीमंडी फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के पूर्ण हुए जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा में INLD ने जारी की 22 जिला अध्यक्षों की लिस्ट, देखें किसे मिली जिम्मेदारी ?

सोहना विधानसभा में 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड़ से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड़ तथा 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार की लागत से निर्मित जीए रोड़ से अलीपुर हरिया हेड़ा तथा रायसीना गांव में मंदिर रोड़ का उद्घाटन किया।

सोहना विधानसभा में 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड़ से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें  निदेशक ने धारूहेड़ा कृषि फार्म का किया अवलोकन, किसानों ने सौंपा मांग पत्र

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गाँव दौलताबाद में 5 करोड़ 3 लाख 89 हजार तथा गाँव धनवापुर में 2 करोड़ 39 लाख 56 हजार से बनने वाले स्कूलकी आधारशिला रखी।

सोहना विधानसभा क्षेत्र में सोहना में 4 करोड़ 70 लाख 30 हजार तथा गांव घामड़ोज में 3 करोड़ 40 लाख 59 हजार एवं गांव सिलानी में 3 करोड़ 12 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाले स्कूल के नए भवन की आधारशिला रखी।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now