Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा शहर के बाईपास पर वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है. NH-919 का यह हिस्सा वन टाइम ट्रीटमेंट के तहत पूरी तरह सुधारा जाएगा. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और प्रदेश की सीमा में आने वाले हिस्से का कार्य किया जाएगा.
सड़क सुधार का दायरा
टेंडर के अनुसार यह कार्य चेनिज किमी 17.700 से 19.700 और 20.000 से 22.530 तक के खंड में किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में सड़क की ऊपरी सतह को मजबूत करना, गड्डों की मरम्मत, क्रैक फिलिंग, नई परत बिछाना और जल निकासी प्रणाली को सुधारना शामिल है. सड़क की सतह नए रूप में नजर आएगी.
वन टाइम ट्रीटमेंट का महत्व
वन टाइम ट्रीटमेंट का मतलब है सड़क को एक बार में पूरी तरह से बेहतर स्थिति में लाना ताकि आने वाले कई सालों तक मरम्मत की जरूरत न पड़े. इससे लोगों को लंबे समय तक सड़क का लाभ मिलेगा और यात्रा आसान बनेगी.
धारूहेड़ा हरियाणा के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में आता है. यहां भारी वाहनों का आवागमन रहता है जिससे सड़कें कमजोर हो जाती हैं. वन टाइम ट्रीटमेंट से सड़क की मजबूती बढ़ेगी. सड़क मार्ग चकाचक रहेगा, ट्रैफिक सुगम होगा और जाम की समस्या कम होगी.
इस प्रोजेक्ट में आसपास के नालों की मरम्मत भी की जाएगी. बारिश के बाद जलभराव से आवाजाही प्रभावित होती थी और छोटे वाहन चालकों के लिए हादसे का खतरा रहता था. नालों की मरम्मत से सड़क पर पानी नहीं रुकेगा और यात्रा सुरक्षित और आसान होगी.

















