Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में ‘क्यूट गर्ल’ लिखी टी-शर्ट और स्कर्ट पहना रेवाड़ी बाजार में घुमान का वीडियों तेजी से वायरल हो रहा हैं। लेकिन यहीं मामला अब पुलिस के गले की फास बन गया हैंं।
बदमाश रोहित उर्फ कालिया को ‘क्यूट गर्ल’ लिखी टी-शर्ट और स्कर्ट पहना कर शहर में घुमाने के मामले में अदालत की फटकार का सामना करना पड़ा। हालांकि कोर्ट में शिकायत दर्ज कराने वाले वकील की तरफ से शिकायत को वापस ले लिया गया।
क्यों बनी आफत: बता दे कि लगातार रेवाड़ी में रोहित को बाजार में घुमाने के कुछ वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे है।
इसी के चलते रेवाड़ी के अधिवक्ता की तरफ से शनिवार को ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास आदित्य सैनी की अदालत में शिकायत दी गई। इस तरह से ‘क्यूट गर्ल’ लिखी टी-शर्ट और स्कर्ट पहना कर घुमाना कानूनी जुर्म हैं।
लिया है रिमाड पर: बता दे रेवाड़ी पुलिस ने रोहित को दस लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। रोहित उर्फ कालिया की तरफ से कोर्ट में पैरवी के लिए अधिवक्ता हेमंत कुमार लूथरा पेश हुए।
वहीं बदमाश रोहित को दस लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है।
बता दें कि शहर निवासी सज्जन नाम का शख्स से रोहित उर्फ कालिया ने दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने रोहित के खिलाफ फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया।
आजकल बन रहा है ट्रेंड: बता दे कि राजस्थान के बारां जिले में पुलिस ने अपराधियों को संदेश देने वाली कार्रवाई की थी। बारां जिले पुलिस ने फायरिंग करने वाले और शराब के ठेके पर मारपीट करने वाले 6 बदमाशों का मुंडन करवाकर उनका सरे बाजार जुलूस निकाला। आजकल पुलिस इस ट्रेंड का अपना रही है।

















