Haryana news : हरियाणा के बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) द्वारा यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोनीपत डिपो से गुरुग्राम के लिए सीधी AC बस सेवा को शुरू करने का फैसला लिया गया है। खास बात यह है कि यह बस दिल्ली की सड़कों की भीड़- भाड़ से दूर द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए गुरुग्राम का सफर तय करेगी। यानि यात्रियों को दिल्ली ISBT जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रविवार को इस रूट पर ट्रायल किया गया था, जो पूरी तरह सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि आने वाले 2- 3 दिनों में द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए गुरुग्राम तक बस सेवा को नियमित रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को राहत पहुंचेगी. इस रूट पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं।Haryana news
सोनीपत से गुरुग्राम के लिए पहले सीधी कोई बस सेवा की सुविधा नहीं थी। यात्रियों को गुरुग्राम जाने के लिए जयपुर जाने वाली बसों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन ये बसें पहले दिल्ली ISBT होकर जाती थी और वहां पर ठहराव से यात्रियों का समय बर्बाद हो रहा था।
जानकारी के मुताबिक,नई एसी बस सेवा शुरू होने से यात्री सोनीपत से सीधे गुरुग्राम पहुंच सकेंगे। इस बस सेवा के संचालन से रोजाना कामकाज के लिए गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों को बड़े स्तर पर राहत पहुंचेगी। इस रूट पर पहली बस सुबह 6 बजे रवाना होगी, ताकि आफिस जाने वाले लोग समय पर ड्यूटी पर पहुंच सकें। Haryana news
















