Haryana News: सुरक्षा चिंताओं के कारण हरियाणा में 25 मई तक पाबंदी लगाने के आदेश दिए जाने के बावजूद रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा 18 मई को सफाई अभियान के दौरान नियमों की अवहेलना करते हुए ड्रोन उड़ाया गया।
सौंपा ज्ञापन: रेवाड़ी पंचनद जिला अध्यक्ष केशव चौधरी ने जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा और हेमेंद्र कुमार मीणा को शिकायत देते हुए आपातकाल नियमों की अवहेलना करने पर मामला दर्ज करने की मांग की हैं।Haryana News
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव अपने आपको सीएम नायब सिंह और राव इंद्रजीत सिंह से भी बड़ा मानते हैं। उन्होंने सफाई अभियान के दौरान ड्रोन उड़ाकर आपातकाल नियमों की अवहेलना की हैं।
एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने जांच कर आगमी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने भी आश्वासन दिया हैं कि दोषी व्यक्ति को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। केशव चौधरी ने कहा कि एक सप्ताह में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह इस मामले को हाईकोर्ट लेकर जाएंगे।

















