Haryana News: यमुनानगर रोडवेज विभाग ने कपालमोचन मेले की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करीब 100 बसें लगाई जाएंगी। रोडवेज के जीएम संजय रावल ने बताया कि बसों की आवाजाही को सुचारू बनाए रखने के लिए पूरे जिले में विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
एक नवंबर से शुरू होगा पवित्र मेला
विश्व प्रसिद्ध कपालमोचन मेला एक नवंबर से शुरू होकर पांच नवंबर तक चलेगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है। हर साल की तरह इस बार भी देशभर से लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान और दर्शन के लिए पहुंचेंगे। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया है ताकि कोई दिक्कत न हो।
चार अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार अस्थाई बस स्टैंड तैयार किए गए हैं। ये यमुनानगर रेलवे स्टेशन, यमुनानगर बस स्टैंड, जगाधरी बस स्टैंड और कपालमोचन स्थल पर बनाए गए हैं। इसके अलावा बसों की समय-सारणी और मार्गों की जानकारी देने के लिए विशेष हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी की गई है।
यमुनानगर रोडवेज ने चार चेकिंग पॉइंट भी बनाए हैं जो भेड़थल, साढोरा और कपालमोचन में होंगे। इन चेकिंग पॉइंट्स पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर ई-रिक्शा की व्यवस्था भी की जाएगी।
10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
रोडवेज जीएम संजय रावल ने बताया कि इस बार 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसलिए बसों की संख्या बढ़ाई गई है और यातायात की मॉनिटरिंग के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी श्रद्धालु असुविधा का सामना न करे।

















