Haryana News: दिल्ली रोड स्थित गांव हांसाका में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद से मिली मतांतरण की सूचना पर पुलिस अफरा तफरा मच मई। सूचना पाकर पुलिस टीम ने उस मकान में छापेमारी की। उस समय घर के अंदर 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे और प्रार्थना सभा चल रही थी। इतना ही नहीं दिल्ली से आए ईसाई धर्म के पांच लोग भी शामिल थे।
पुलिस और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों को देखकर मकान में मौजूद लोगों की काफी नोक-झोंक हुई। इसके बाद पुलिस सभी को लेकर पुलिस लाइन पहुंची। वहां पर पुलिस लाइन लाकर तीन घंटे तक की गई पूछताछ की। करीब तीन घंटे तक सभी से पूछताछ कर उनके बयान भी दर्ज किए।
क्या कहा पुलिस ने: पुलिस ने बताया कि मतांतरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मकान में मौजूद लोग प्रार्थना सभा जरूर करते मिले है।
डायल पर दी सूचना: विश्व हिंंदू परिषद के महामंत्री ने डायल-112 पर काॅल करके सूचना दी कि
हासांका के एक मकान मे दिल्ली के पटेल नगर से आए ईसाई धर्म से जुड़े पांच लोगों की टीम आई है। घर में मौजूद लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे।
















