कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रेवाडी अनाज मंडी का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशानिर्देश
मंडियों में किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या: कृषि मंत्री
खेती को बढावा देने के लिए फव्वारों पर 85 प्रतिशत सब्सिडी
Haryana News: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अनाज मंडी का निरीक्षण कर खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को फसल की बिक्री के समय किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मंडी में फसल खरीद का कार्य अच्छे ढग से चल रहा है, किसान पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं, आढ़ती व मजदूरों द्वारा किसानों की फसल खरीद का कार्य अच्छे ढंग से किया जा रहा है तथा मण्डी में उठान कार्य में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि व्यवस्था को पूर्ण रूप से मजबूत किया गया है तथा दक्षिणी हरियाणा में सरसों की पैदावार ज्यादा होती है और इस बार एमएसपी से अधिक मूल्य पर सरसों बिक रही है यह बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि सरसों का एमएसपी 4650 रूपए है, जबकि रेवाड़ी में सरसों 5800 रूपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है इससे किसान बहुत ही खुश हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार 10 फसलों को एमएसपी पर खरीद कर रही है जिनमें बाजरा, मूंगफली, सूरजमुखी, गेहूं, धान व सरसों शामिल हैं, जिसकी पेमेंट सीधे किसान के खाते में जाती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी फैसले करने में अग्रणी है, बात चाहे दक्षिण हरियाणा में पानी देने की हो या किसानों की खेती को बढावा देने के लिए फव्वारों पर 85 प्रतिशत सब्सिडी देने की बात हो।
उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि यंत्रों पर भी हमारी सरकार ने करोडों रूपये की सब्सिडी प्रदान की है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं का लाभ सीधा किसानों को मिलेगा तभी हमारा किसान खुश होगा और मंडी भी आबाद रहेगी और हमारे आढ़ती, किसान व मजदूर सभी मिल जुलकर अच्छी खरीद का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ उठाएं।
अनाज मंडी के प्रधान राधेश्याम मितल ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को अनाजम मंडी से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि मंडी में आवारा पशुओं पर रोकथाम लगे और मंडी में चौकीदार की व्यवस्था भी कराई जाएं। इस पर कृषि मंत्री ने मार्किट कमेटी सचिव को निर्देश दिए कि इस पर तुरंत कार्यवाही की जाएं।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कुर्सी की लडाई लड़ रही हैं और झूठ के सहारे से सत्ता हथियाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि आज मण्डिया भी चल रही है और किसानों की फसल खरीद एमएसपी पर खरीदी जा रही और किसी भी किसान की जमीन नहीं गई हैं।
उन्होंने कहा कि देश का नागरिक व मतदाता जागरूक हैं, जो काग्रेस के झूठे बहकावे में नहीं आयेगा। उन्होंने पत्रकारो द्वारा पूछे सवाल पर कहा कि भाजपा कि नीतियों का लाभ बंगाल के लोग भी उठाना चाहते हैं और विकास की गंगा में हिस्सेदारी चाहते हैं, लोकतंत्र की खूबी यही है कि लोग अपनी पसंद कि सरकार बना सकें।
इस मौके पर विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष मास्टर हुकमचन्द, यशवन्त भारद्वाज, अनाज मंडी के प्रधान राधेश्याम मितल, राजेन्द्र सिंहल, दीपक मंगला, भूपेन्द्र गुप्ता, रामपाल यादव, डीएम यादव, प्रीतम चौहान, एसडीएम रविन्द्र कुमार यादव, सचिव एमसी सत्यप्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।