Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाडी के कस्बा धारूहेड़ा की गोशाला विवाद बढता ही जा रहा है। धारूहेड़ा के नंदू गौशाला में एक गाय को दानी तावडू में भेजने के आरोप को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा गौ सेवा आयोग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यों की एक विशेष जांच कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी 10 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी।
बता दे कि गोशाला आयोग के उपाध्यक्ष पूरणमल यादव की अगुवाई में प्रमोद बसंल रेवाडी गोशाला आयोग सदस्य, डा राजेंद्र उपनिदेशक पशुपालन विभाग पंचकूला व पशुपालन विभाग रेवाडी के उप निदेशक को शामिल किया गया है। ये कमेटी गोशाला के पूरे रिकोर्ड की जांच करेंगी।

बता दे कि 19 अप्रैल को रेवाड़ी नगरपरिषद क्षेत्र से दो गायों को एक निजी एजेंसी द्वारा पकड़कर धारूहेड़ा गौशाला में छोड़ा गया। गायों के मालिक योगेश ने 23 अप्रैल को अपनी गायों की पहचान कर उन्हें वापस लेने की प्रक्रिया आरंभ की, गाय नही मिली।
पता चला कि वह गाय तावडू भेजी गई थी, जिसे स्थानीय लोगों के भारी विरोध के गाय को वहां से मंगवाकर मालिक को सोप दिया। इस विवाद के बाद गोशाला केमटी ने जिस युवक ने गाय को तावडू दानी के पास भेजा था उसे निष्कासित कर दिया गया है। इसी मामले को लेकर भाजपा नेता वीरसिंह व नपा चेयरमैन कंवर सिंह ने गोशाला आयोग को श्किायत भेजी थी।
जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। जिसमें रेवाड़ी पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक, पंचकूला के पशुपालन विभाग के उपनिदेशक और हरियाणा गौ सेवा आयोग रेवाड़ी के सदस्य शामिल किए गए हैं। ये कमेटी 10 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी।
श्रवण कुमार गर्ग, अध्यक्ष गौशाला आयोग पंचकूला

















