Haryana News: CM Haryana नायब सैनी ने धारूहेड़ा को दिया तोहफा, उपतहसील में बनेगा Treasury Office

खजाना कार्यालय के लिए लोगों को रेवाड़ी जाना पड़ता था, जिसके चलते धारुहेड़ा में उप खजाना खोलने की लंबे समय से मांग चली आ रही थी। उनकी पैरवी पर सरकार ने इस मांग को पूरा करने का कार्य किया है।
नायब सैनी ने धारूहेड़ा को दिया तोहफा, उपतहसील में बनेगा ट्रेजरी कार्यालय
नायब सैनी ने धारूहेड़ा को दिया तोहफा, उपतहसील में बनेगा ट्रेजरी कार्यालय

Haryana News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे के लोगों के लिए बडी खुशी की खबर है। लंबे से उपखजाना बनाने की बाट जोह रहे लोगों को अब राह​त मिलने वाली है। आखिरकार धारूहेड़ा में उपखजाना बनाने के सहमति मिल ही गई है। यहां पर उपखजाना बनने से बड़ी संख्या में लोगों को रेवाड़ी की दोड़ नहीं लगानी पडेगी

बता दे कि औद्योगिक कस्बे में 2007 में पंचायत से नगरपालिका स्थापित की गई थी। नपा के बनने के बाद यहां पर कई बार उपखजाना बनाने के लिए मांग रखी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। उपखजाने के बावजूद पेयमेंट के लिए लोगों को रेवाड़ी दोड़ लगानी पडती है। TRAJRY LATTER DHR

महानिदेशक खजाना तथा लेखा विभाग की ओर से हरियाणा की ओर से भेजे पत्र टीए हरियाणा 285 दिनांक 23 जनवरी 2025 के अनुसार धारूहेड़ा में खजाना खोलने की अनुमति दी है। इसके लिए एसबीआई शाखा धारूहेड़ा को सरकारी संचालन के अधिकृत किया गया है।

कई बार सोंपा ज्ञापन: यहां पर नपा बनने के बाद कई बार चेयरमेन की ओर से उपखजाना बनाने के लिए ज्ञापन सोंपा गया, लेकिन यह सिरे नही चढा। कुछ माह पहले जय प्रकाश यादव चेयरमैन कवंर सिंह ने पूर्व सीएम मनोहर लाल के सामने ये मांग रखी थी। इसी को लेकर अब धारूहेड़ा को उप खजाना बनाने की अनुम​मि मिल गई है।

UP TEH DHR

विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें चंडीगढ़ भेजा है, वह उस पर पूरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। रेवाड़ी क्षेत्र की तमाम लंबित मांगों एवं समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की अगुवाई में बिना भेदभाव पारदर्शी तरीके से कार्य कर रही प्रदेश सरकार के इस कदम से धारुहेड़ा क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

अनेकों खजाना कार्यालय के लिए लोगों को रेवाड़ी जाना पड़ता था, जिसके चलते धारुहेड़ा में उप खजाना खोलने की लंबे समय से मांग चली आ रही थी। उनकी पैरवी पर सरकार ने इस मांग को पूरा करने का कार्य किया है। आगे भी क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण कराने का कार्य क्रमबद्ध तरीके से जारी रहेगा।

kanwar singh 2धारूहेड़ा में उपखजाना होना बहुत जरूरी है। कई बार इसके लिए मांग की गई थी। वह स्वयं दो बार इसको लेकर सीएम से मिल चुका है। बडी खुशी है हमारी मांग की सुनवाई हो गई है।
कंवर सिंह चेयरमैन नपा धारूहेड़ा