मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा में नकली घी पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, भारी मात्रा में ब्रांडेड घी बरामद

On: July 17, 2025 7:24 AM
Follow Us:
Haryana News: CM Flying raids on fake ghee in Haryana, huge amount of branded ghee recovered

Haryana News: नकली घी की बिक्री की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग टीम ने बुधवार को हिसार शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रसिद्ध ब्रांड्स के नाम से पैक किया गया देशी घी बरामद किया है। टीम ने मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं, वहीं एक दुकानदार को बिना लाइसेंस के घी का कारोबार करने पर चालान किया गया है।

छापेमारी की यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन चहल और एएसआई सुरेंद्र भी शामिल रहे।

शिबु ट्रेडिंग कंपनी पर मिली नकली घी की खेप

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि हिसार की नई अनाज मंडी स्थित दुकान नंबर 140, शिबु ट्रेडिंग कंपनी पर नकली देशी घी बेचा जा रहा है। रेड के दौरान दुकान मालिक शिवकुमार (निवासी बरवाला) मौके पर मौजूद मिला।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा सरकार की एक ओर पहल, अब घर बैठे मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

जांच के दौरान दुकान से मधुसूदन, पारस, मधु, वीटा, अमूल, हरियाणा मक्खन, हरियाणा सुप्रीम और आशीर्वाद डेयरी जैसे नामी ब्रांड्स के लेबल लगे 225 लीटर हरियाणा मक्खन, 225 लीटर हरियाणा सुप्रीम और 108 लीटर आशीर्वाद डेयरी के लेबल वाले पैकेट व टिन बरामद किए गए।

पूछताछ में शिवकुमार कोई बिल या लाइसेंस पेश नहीं कर सका। उसने बताया कि वह एक व्यक्ति मनोज से 170 रुपये प्रति लीटर की दर से घी खरीदता है और थोक में 185-190 रुपये प्रति लीटर तक बेचता है। इतने कम दामों में शुद्ध देशी घी का मिलना संभव नहीं है, जिससे इस घी के मिलावटी होने की आशंका प्रबल हो गई है। टीम ने मौके से सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana Murder News: सोहना सरपंच हत्या कांड में अदालत का फैसला: मुख्य आरोपी को उम्रकैद, चार सहयोगियों को सात-सात साल की सजा

भगत सिंह चौक स्थित गोयल घी स्टोर पर भी कार्रवाई

टीम ने दूसरी कार्रवाई भगत सिंह चौक स्थित गोयल घी स्टोर पर की, जहां से भारी मात्रा में संदिग्ध घी बरामद हुआ। जांच के दौरान वीटा के 85 पैकेट, मधु के 126 पैकेट, 12 खुले घी के टिन, 15 पैकेट (5 लीटर), 7 पैकेट (2 लीटर), 14 रिफाइंड टिन, 8 डालडा टिन समेत अन्य घी के पैकेट और सामान बरामद हुए।

दुकानदार सुरेंद्र से जब बिल मांगे गए, तो कुछ घी की खरीद के स्पष्ट दस्तावेज मौजूद नहीं थे। दुकान में कुछ लोकल ब्रांड्स के लेबल और पैकिंग सामग्री भी मिली है, जिससे मिलावट का संदेह और बढ़ गया है। इस दुकान से भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें  Indian Railways: हरियणा के रेवाड़ी से गुजरने वाली 16 ट्रेन कैंसिल, यहां पढिए सूची

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि मिलावटखोरी के खिलाफ सरकार की सख्त नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि बिना उचित लाइसेंस के भारी मात्रा में खाद्य पदार्थों का स्टॉक रखने और खरीद बेच करने पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना भी हो सकता है।

वहीं आज जैसे ही शहर के दुकानदारों को घी को लेकर सीएम फ्लाइंग की रेड होने की खबर लगी तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया और दुकानों को बन्द करके वहां से भाग गए।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now