Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है । अंबाला में साहा के केसरी गांव स्थित प्रताप फैक्टरी में शुक्रवार रात 10 बजे काम करते समय अचानक चार मजदूर झुलस गए। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फैक्ट्री में बॉयलर फटा था या फिर भट्ठी की चपेट में मजदूर आए हैं। सिर से लेकर पैर तक झुलसी अवस्था में चारों मजदूरों को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में हल्दरी निवासी लखविंद्र उम्र 31 साल, शाहाबाद के निवासी सतीश उम्र 40 साल, किशनगढ़ निवासी विनोद कुमार उम्र 40 साल और बिहार के लखी सराय निवासी ललू उम्र 25 साल बुरी तरह से झुलस गए हैं। साहा थाना पुलिस ने भी फैक्टरी में घटनास्थल का जायजा लिया। Haryana news
जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि भट्ठी में काम करते समय अचानक से चारों मजदूरों पर कोयला गिर गया। फैक्टरी में काफी बड़ी भट्ठी है। फैक्टरी में जींस और अन्य कपड़ों को बनाया जाता है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और घायलों का इलाज चल रहा है। Haryana news

















