Haryana News: हरियाणा सरकार विधानसभा चुनाव से बडी बडी घोषणाए कर रहे। है। कर्मचारियोंं के पंचायत प्रतिनिधियो को बडी सोगात दी है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज काफी दिनों चली आ रही सरपंचों की मांग गंभीरता से लिया है। जबकि कई सालो से वे मांगों को लेकर विरोध करते आए है। इसी चलते सीएम नायब सैनी ने उनकी मानदेय बढ़ा दी है। यही नहीं निकायों के प्रतिनिधियों के लिए भी मानदेय और पेंशन की घोषणा करने हुए बडा तोहफा दिया है।
सरपंचों को 21 लाख तक बिना ई-टेंडरिंग के काम करवाने की छूट के साथ मानदेय को लेकर नायब सरकार ने बड़ी घोषणा की है। यही नहीं पूर्व सरपंचों को भी मुख्यमंत्री ने पेंशन देने की घोषणा की है। बार बार हो रही घोषणाओंं से अब विपक्ष की नींद उडती जा रही है।
सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि 4 जून 2019 से भूतपूर्व सरपंचों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा सरपंचों का मानदेय डेढ़ गुना बढ़ा दिया गया है। अब सरपंचों का मानदेय 3000 से बढ़कर 5000 हो गया है। इसके पंचों का मानदेय 600 से बढ़ाकर 1600 रुपये कर दिया है।
निकाय के प्रतिनिधियों को भी तोहफा
सरपंचो के साथ निकाय प्रतिनिधियों को सीएम सैनी ने सौगात दी है। अब से जिला परिषद के अध्यक्षों की पेंशन 2000 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया है। उपाध्यक्षों के को 1500 रुपये मिलेगा। इसके अलावा पंचायत समिति के अध्यक्षों को 2250 रुपये प्रति माह मिलेगा।