Haryana News: हरियाणा के पानीपत से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना आई है जिसने सबका दिल झकझोर कर रख दिया हैं पानीपत पुलिस ने एक लेडी साइको किलर को गिरफ्तार किया हैंइस साइको किलर पूनम ने साल दो साल दोरान अब तक 4 मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है। एक खुद उसका बेटा शामिल है।
पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूनम ने 2023 से 2025 तक अपने परिवार और दूर के रिश्तेदारों के बच्चों को निशाना बनाया। पहली घटना 2023 में सोनीपत के भावर गांव में हुई, जहां पूनम ने कथित तौर पर अपनी ननद की नौ साल की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला था । इतना ही नही उसने अपने तीन साल के बेटे को भी उसी तरह से मार डाला, ताकि लोगो दोनों मौतें प्राकृतिक लगें ओर किसी पर शक नहीं हो। Haryana News
जानिए कैसे खुला राज: बता दे कि 1 दिसंबर 2025 को पानीपत के नौलखा गांव में एक शादी समारोह में पूनम अपने परिवार के साथ आई। पूनम की जेठानी अपनी 6 साल की मासूम बेटी के साथ भी आई हुई थी। शादी के दिन बारात के समय अचानक बच्ची कहीं गायब हो गई। बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। Haryana News
बाथरूम में मिली बच्ची: फिर परिजनों ने घर में बच्ची को ढूंढना शुरू किया तो काफी देर ढूंढने के बाद किसी ने जब बाथरूम का दरवाजा खोला तो बच्ची अंदर टब में डूबी हुई थी और उसकी मौत हो गई थी। अगस्त 2025 में, उसने सिवाह गांव में अपनी चचेरी बहन की छह साल की बेटी के साथ भी यही तरीका दोहराया और उसे भी पानी के टब में डुबोकर मार डाला था। Haryana News

















