Haryana news : हरियाणा में बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) द्वारा यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, नूंह जिले के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यहां रोडवेज डिपो को 22 नई बसों का तोहफा मिला है। बहुत जल्द 18 बसें रोडवेज बेड़े में शामिल हो रही है। रोडवेज प्रबंधन ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए कई रूटों पर बस सेवा दुरस्त करने की योजना बनाई है।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, नूंह रोडवेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए नए रूटों पर बसें चलाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुनहाना से नूंह वाया सिकरावा, नूंह से हथीन वाया उटावड़ और उज्जीना से गुरुग्राम सहित सहित अन्य रूटों पर बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।
पलवल व गुरुग्राम रूट पर बसों के संचालन में सुधार किया जाएगा, ताकि लोगों की सुविधाओं में इजाफा हो सकें. इसके साथ ही, पुनहाना व बड़कली के 20 किलोमीटर के रूट पर बसों को निर्धारित समयानुसार चलाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि डिपो से 81 बसों का विभिन्न रूटों पर संचालन किया जाएगा।Haryana news

















