मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा में भवन निर्माण के नियमों में बदलाव, ऊंची इमारतें खड़ी करना हुआ अब आसान और तेज

On: December 10, 2025 1:44 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा में भवन निर्माण के नियमों में बदलाव, ऊंची इमारतें खड़ी करना हुआ अब आसान और तेज

Haryana News: हरियाणा सरकार ने बिल्डिंग निर्माण से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। अब मकान दुकान होटल मॉल या फैक्ट्री बनाने के लिए महीनों सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने और लंबी जांच प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं रहेगी। बिल्डिंग कोड-2017 में संशोधन के बाद पूरा सिस्टम दो श्रेणियों में बांटा गया है — कम जोखिम और उच्च जोखिम वाली बिल्डिंग।

छोटे मकान दुकानें और 16.5 मीटर तक ऊंची बिल्डिंगें साथ ही 30 मीटर तक ऊंचाई वाली छोटी फैक्ट्रियां अब आर्किटेक्ट खुद ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट (OC) जारी कर सकेंगे। इससे प्रक्रिया तेज होगी और लोगों का समय बचेगा। वहीं बड़ी और ऊंची बिल्डिंगों जैसे मल्टीप्लेक्स होटल रिसॉर्ट और बड़े कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का प्रमाणन अब थर्ड पार्टी तकनीकी विशेषज्ञ देंगे। सरकार सिर्फ मॉनिटरिंग करेगी।

यह भी पढ़ें  Haryana Smart City: हरियाणा के इन 7 शहरों को बनाया जाएगा स्मार्ट सिटी, प्रोजेक्ट पर 150 करोड़ होंगे खर्च

राज्य सरकार ने पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के मकानों में बाथरूम और टॉयलेट के लिए न्यूनतम आकार भी तय किया है। टॉयलेट का क्षेत्रफल 0.90 वर्गमीटर और बाथरूम 1.20 वर्गमीटर से कम नहीं होगा। अगर दोनों साथ हैं तो कुल मिलाकर 1.80 वर्गमीटर से कम नहीं बनाया जा सकेगा।

फ्लोर एरिया रेश्यो (FAR) में सुधार के बाद अब उद्योग और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को 150 प्रतिशत से ज्यादा एफएआर खरीदने की सुविधा मिलेगी। डेटा सेंटर के लिए एफएआर 500 प्रतिशत तक उपलब्ध होगा। इससे बड़े मॉल होटल और फैक्ट्री बनाना आसान होगा और निवेश बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें  Haryana: कृषि महाविद्यालय बावल में सीटें कम करने का विरोध, किसान यूनियन रेवाड़ी ने विरोध प्रदर्शन कर PWD मंत्री को सौंपा ज्ञापन

नई व्यवस्था में बड़ी इमारतों में फायर एनओसी अनिवार्य होगी। सोलर पैनल लगाने और एनर्जी एफिशिएंसी मानकों का पालन भी जरूरी होगा। यदि कोई गलत रिपोर्ट जमा करता है या नियम तोड़ता है तो उसका ओसी रद्द किया जाएगा और संबंधित आर्किटेक्ट या इंजीनियर पर कार्रवाई होगी।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now