Haryana News: हरियाणा के कैथल में युवक की गंडासे से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवक के शव को गोबर के ढेर पर फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह लोगों ने गली में खून पड़ा देखा तो हत्या का पता चला।
ग्रामीण लाश के पास पहुंचे तो देखा कि उसके शरीर पर गंडासे से वार किए गए थे। उसके सिर से लेक पैर तक जख्म ही जख्म थे। इसके बाद पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस के मुताबिक युवक किसी दूसरे गांव का है और वह इस गांव में आया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला हत्या का लग रहा है। मृतक युवक के परिजनों को बुलाकर पिता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। परिवार का कहना है कि युवक यहां गांव में आता-जाता था। युवक का छोटा भाई सीएम हाउस पर कमांडो की नौकरी करता है।

















