Haryana News: रेवाड़ी ट्रामा सेंटर को लेकर आया बडा अपडेट, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कही ये बात
हरियाणा के रेवाड़ी का ट्रामा सेंटर शहर से बाहर होगा शिफ्ट, जाम से मिलेगी निजात

Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में फिलहाल 22 कनाल भूमि पर सरकारी अस्पताल और 14 कनाल भूमि पर ट्रॉमा सेंटर चल रहा है। बाजार के बीच में होने के कारण यहां पर जाम की भी समस्या बनी रहती है। इसी लिए हरियाणा सरकार ने इसको लेकर बडा फैसला लिया हैं
शिफ्ट होगा ट्रामा सेंटर: बता दे कि जल्द ही रेवाड़ी में ट्रॉमा सेंटर और सिविल अस्पताल को शिफ्ट किया जाएगा। इसी को लेकर शहर से सटे गांव गोकलगढ़ और भगवानपुर में जगह चिह्नित की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान रेवाड़ी MLA लक्ष्मण यादव के सवाल पर बताया है। बता दे जिला रेवाड़ी में फिलहाल 22 कनाल भूमि पर सरकारी अस्पताल और 14 कनाल भूमि पर ट्रॉमा सेंटर चल रहा है। इस अस्पताल को 2019 में 200 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड किया गया था। इतना ही नहीं फिलहाल ट्रॉमा सेंटर साल 2007-08 से कार्यरत है।
विधायक ने उठाई मांग: बता दे कि MLA लक्ष्मण यादव ने सदन में मांग करते हुए कहा कि नागरिक अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का भवन निचले इलाके में स्थित है। यहां पर जगह की काफी कमी है, जिसके चलते अधिकारियों को खुद के कार्यालय के लिए भी जगह नहीं मिल रही है।
हर दिन जाम बनी समस्या: शहर के बीच में होने के चलते यहां पर हर दिन जाम लगता है। शव रखवाने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। बाजार के बीच में होने के कारण यहां पर जाम की भी समस्या बनी रहती है जिसके चलते लोग परेशाान है।