मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा में बिजली बिलिंग विवादों पर बड़ी खबर, राइट टू सर्विस कमीशन ने मुआवजा राशि में की वृद्धि

On: December 10, 2025 11:30 AM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा में बिजली बिलिंग विवादों पर बड़ी खबर, राइट टू सर्विस कमीशन ने मुआवजा राशि में की वृद्धि

Haryana News: हरियाणा राइट टू सर्विस कमीशन (Haryana Right to Service Commission) ने बिजली के गलत औसत बिलिंग के मामलों में अब कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं करने का साफ संदेश दिया है। आयोग ने कहा है कि R.A.P.D आर.पी. सिस्टम को बार-बार बहाना बनाना अब स्वीकार्य नहीं रहेगा। आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि साल 2024 में जब कार्य-निष्पादन में सुधार नजर आया था, तो कुछ समय के लिए इस श्रेणी की समीक्षा बंद कर दी गई थी। लेकिन हाल ही में शिकायतों की बड़ी संख्या आने से आयोग को पुनः सक्रिय होकर मामलों की समीक्षा करनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें  हरियाणा रोडवेज की बसों में लगेगा ट्रैकिंग सिस्टम, घर बैठे यात्री चेक कर सकेंगे बस के आने जाने का समय

एक महेंद्रगढ़ के उपभोक्ता ने शिकायत की कि उसका घरेलू कनेक्शन आमतौर पर 600-650 यूनिट प्रति माह का बिल देता था, लेकिन मई 2025 में उसे अचानक 41,000 रुपए का बिल भेज दिया गया। उपभोक्ता ने कहा कि इतनी बड़ी राशि एक बार में जमा करना उसके लिए मुश्किल है। वहीं उपमंडल अधिकारी इस बिल को 2021 से ओवरहॉल करने का कोई ठोस कारण नहीं बता सके। रीडिंग एजेंसी ने भी 2023 से रीडिंग देना बंद कर दिया था। आयोग ने कहा कि ऐसे मामले प्रभागीय स्तर पर पहले ही सुलझा लिए जाने चाहिए थे।

यह भी पढ़ें  Haryana Rain Alert: हरियाणा के 5 जिलों में हो रही बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

आयोग ने दी नई नीति बनाने की चेतावनी

कमीशन ने बताया कि औसत बिलिंग को लेकर पहले ही नई नीति बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है। आयोग ने उम्मीद जताई है कि बिजली निगम जल्द ही इस नीति को लागू करेगा ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं न आएं।

मुआवजे में हुई बढ़ोतरी

आयोग ने पाया कि उपभोक्ता को अब तक 8 गलत बिलों के लिए जो मुआवजा मिला है, वह असुविधा के मुकाबले कम था। जांच में पता चला कि कुल 23 बिलिंग चक्र प्रभावित हुए थे। इसलिए आयोग ने मुआवजा बढ़ाकर प्रति बिलिंग चक्र 1000 रुपए, कुल 8000 रुपए करने का आदेश दिया है। यह राशि निगम संबंधित कर्मचारियों या मीटर रीडिंग एजेंसी से वसूल सकता है।

यह भी पढ़ें  New Traffic Rule: नए ट्रैफिक नियम लागू, गलती से भी करें यह काम वरना रद्द हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस

आयोग ने उपभोक्ता को कहा है कि वह अपने बैंक विवरण निगम के प्रबंध निदेशक और आयोग को भेजे ताकि मुआवजा सही समय पर मिल सके। साथ ही दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (Haryana Power Distribution Corporation) के प्रबंध निदेशक को आदेश दिया गया है कि 26 दिसंबर 2025 तक मुआवजा भुगतान कर आयोग को रिपोर्ट भेजें।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now